
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 500 करोड़ रुपये जुटायेगा।
खबरों के अनुसार बैंक यह धनराशि क्यूआईबी (योग्य संस्थागत खरीदार) के माध्यम से प्राप्त करेगा।
बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया के शेयर ने 145.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 145.50 रुपये पर शुरुआत की। सत्र के दौरान 139.15 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब सवा 3 बजे बैंक ऑफ इंडिया में 2.00 रुपये या 1.38% की कमजोरी के साथ 143.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2017)
Add comment