सितंबर 2016 के मुकाबले 2017 की समान अवधि में एस्कॉर्ट्स (Escorts) के ट्रैक्टरों की कुल बिक्री में 34% वृद्धि दर्ज की गयी है।
कंपनी ने ट्रैक्टरों की 7,725 इकाइयों के मुकाबले 10,353 इकाइयाँ बेचीं, जिनमें घरेलू स्तर पर 7,664 इकाइयों की तुलना में 32.4% बढ़त के साथ 10,144 इकाइयों की बिक्री शामिल है। वहीं एस्कॉर्ट्स के निर्यात में 242.6% की शानदार वृद्धि दर्ज की गयी है, जो कि 61 इकाई से बढ़ कर 209 इकाई पर पहुँच गया।
बीएसई में एस्कॉर्ट्स के शेयर ने मंगलवार के 658.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 661.90 रुपये पर शुरुआत की। पहले घंटे में ही थोड़ी उठा-पटक के साथ यह 664.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 12.10 बजे यह 1.05 रुपये या 0.16% की कमजोरी के साथ 657.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)
Add comment