
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) को सरकार से 150 इलेक्ट्रिक सेडान कारों की आपूर्ति के लिए ठेका प्राप्त हुआ है।
महिंद्रा को यह ठेका टाटा मोटर्स द्वारा लगायी गयी निम्नतम बोली का मिलान करने पर मिला। दूसरी ओर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1,289.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,306.00 रुपये पर खुला। सत्र के मध्य में इसका ऊपरी स्तर 1,315.90 रुपये और निचला स्तर 1,295.25 रुपये का रहा। अंत में महिंद्रा का शेयर 10.95 रुपये या 0.85% की मजबूती के साथ 1,300.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2017)
Add comment