
टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) तथा इसकी दो सहायक कंपनियों के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) में तीन मुकदमे किये हैं।
खबरों के अनुसार टेक महिंद्रा ने इन्सॉल्वेंसी ऐंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) कोड के तहत ये मुकदमे किये हैं। मामले में अभी याचिकाएँ दाखिल की जानी हैं, जिन पर सुनवाई 09 अक्टूबर को होगी। याचिकाओं की प्रतियों के अनुसार रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस टेलीकॉम और रिलायंस बिग टीवी टेक महिंद्रा की क्रमश: 3.6 करोड़ रुपये, 3 करोड़ रुपये और 1.5 करोड़ रुपये की ऋणी हैं।
उधर बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 450.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ में 460.00 रुपये पर खुला, जो कि सत्र के मध्य में इसका ऊपरी भाव भी रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 4.70 रुपये या 1.04% की मजबूती के साथ 455.35 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 0.05 रुपये या 0.29% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 17.20 रुपये पर समाप्त हुआ। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2017)
Add comment