साल दर साल आधार पर साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के जुलाई-सितंबर मुनाफे में 96.1% की जोरदार गिरावट दर्ज की गयी है।
पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 110.52 करोड़ रुपये के मुकाबले बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में घट कर 4.32 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 1,596.08 करोड़ रुपये से 13.82% बढ़ कर 1,816.67 करोड़ रुपये रही। साथ ही इसका एनपीए 2.77% से घट कर 2.57% रह गया। लाभ में गिरावट के कारण इसका शेयर भी कमजोर हुआ है।
बीएसई में साउथ इंडियन बैंक का शेयर 32.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की वृद्धि के साथ 32.30 रुपये पर खुला। 12 बजे परिणामों की घोषणा के साथ ही इसमें तीखी गिरावट आयी। इसके बाद करीब 1.50 बजे साउथ इंडियन बैंक के शेयर में 2.20 रुपये या 6.86% कमजोरी के साथ 29.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2017)
Add comment