
रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) अगले महीने अपने डीटीएच (DTH) व्यापार का संचालन बंद करेगी।
खबरों के अनुसार कंपनी अपने डीटीएच लाइसेंस की अवधि के समाप्त होने के कारण रिलायंस डिजिटल टीवी ब्रांड नाम से संचालित इस सेवा को देश भर में 18 नवंबर से रोक देगी। उधर बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 17.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 16.85 रुपये पर खुला। शुरुआती सत्र में 17.10 रुपये का शिखर छूने के बाद करीब पौने 12 बजे यह 0.50 रुपये या 2.94% की कमजोरी के साथ 16.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2017)
Add comment