
घाटे में चल रही रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) 01 दिसंबर से अपनी वॉयस कॉल सेवा बंद कर देगी।
बता दें कि टेलीकॉम नियामक ट्राई के निर्देशानुसार रिलायंस कम्युनिकेशंस के उपभोक्ता 31 दिसंबर 2017 तक दूसरे नेटवर्क में अपना नंबर पोर्ट करवा सकते हैं। ट्राई ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को बताया है कि कंपनी अपने उपभोक्ताओं को केवल 4जी इंटरनेट डैटा सुविधा देगी। इस समय रिलायंस कम्युनिकेशंस 08 टेलीकॉम सर्किलों में 2जी और 4जी इंटरनेट सेवा दे रही है, जिनमें आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, यूपी पूर्व और पश्चिम, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल शामिल हैं। उधर बीएसई में शुक्रवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 0.45 रुपये या 2.59% की कमजोरी के साथ 16.90 रुपये बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 46.70 रुपये और निचला स्तर 15.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2017)
Add comment