हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) को 1,248 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह ठेका भारत संचार निगम से रक्षा कम्युनिकेशन नेटवर्क के लिए मिला, जिसके तहत हिमाचल फ्यूचरिस्टिक देश भर में डिफेंस फोर्सेज के लिए डीडब्लुडीएम उपकरणों की स्थापना करेगी। इसके बाद हिमाचल फ्यूचरिस्टिक के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में 30.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 31.80 रुपये पर खुलने के बाद कंपनी का शेयर करीब साढ़े 10 बजे 1.05 रुपये या 3.47% की मजबूती के साथ 31.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2017)
Add comment