कृषि समाधान प्रदाता जुआरी एग्रो (Zuari Agro) के शेयर में आज 5.50% से अधिक की बढ़त हुई है।
कंपनी के शेयर में तेजी इक्विटी शेयरों और/या इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय अन्य किसी प्रतिभूति को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करके वित्त जुटाने की योजना का ऐलान करने के बाद आयी है। उधर बीएसई में जुआरी एग्रो का शेयर 534.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की कमजोरी के साथ 529.00 पर खुला और सत्र के दौरान 575.00 रुपये तक चढ़ा। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 30.85 रुपये या 5.78% की मजबूती के साथ 565.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)
Add comment