हिमाचल फ्यूचरिस्टिक (Himachal Futuristic) को 128 करोड़ रुपये मूल्य का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह ठेका बीएसएनएल मोबाईल नेटवर्क हेतू अखिल भारतीय आधार पर पैकेट माइक्रोवेव रेडियो सिस्टम्स की आपूर्ति के लिए मिला। इस खबर का हिमाचल फ्यूचरिस्टिक के शेयर भाव पर सकारात्मक असर दिख रहा है। बीएसई में हिमाचल फ्यूचरिस्टिक का शेयर 26.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 27.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.50 बजे यह शेयर 1.05 रुपये या 3.92% की मजबूती के साथ 27.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2017)
Add comment