
खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अरबिंदो फार्मा, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल, ल्युपिन और इन्फोसिस शामिल हैं।
मुक्ता आर्ट्स - कंपनी को 4.9 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 9.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
टीबीजेड - कंपनी के तिमाही मुनाफे में 90% और राजस्व में 27% की गिरावट दर्ज की गयी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने 1 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पर ब्याज दरों में 100 आधार अंकों की वृद्धि कर दी।
इन्फोसिस - इन्फोसिस आज से शेयरों की वापस खरीद शुरू करेगी।
अरबिंदो फार्मा - दवा कंपनी को टैडलफिल गोलियों के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल - कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा को 2.5 करोड़ शेयर जारी करेगी।
ओनिडा साका - गैर-प्रमोटरों को वारंट आवंटित करने के लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक दो दिसंबर को होगी।
ल्युपिन - ल्युपिन ने अमेरिका में कोलेस्ट्रॉल दवा वापस मंगायी।
इलाहाबाद बैंक - बैंक ने 1 वर्षीय एमसीएलआर 8.30% से घटा कर 8.25% की। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2017)
Add comment