गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने विभिन्न स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने विकल्पों के कन्वर्जन पर 10 रुपये मूल कीमत के 12,069 इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये।
उधर बीएसई में शुक्रवार को भारत फाइनेंशियल का शेयर 18.90 रुपये या 1.92% की मजबूती के साथ 1,002.30 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 1,046.50 रुपये और निचला स्तर 465.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2017)
Add comment