
प्रमुख सड़क निर्माता कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के शेयर में आज 5.50% से अधिक की उछाल आय़ी है।
कंपनी के शेयर में मजबूती इसे इरकॉन इंटरनेशनल (Ircpn International) से 517.8 करोड़ रुपये के दो ईपीसी ठेके मिलने की खबर से दर्ज की गयी। दिलीप बिल्डकॉन को प्राप्त कार्यों के तहत कर्नाटक में एनएच-48 पर दो सड़कों की 6-लेनिंग करनी है औऱ यह कार्य 24 महीनों में पूरा करना है।
बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 928.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 942.10 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 986.55 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे दिलीप बिल्डकॉन के शेयरों में 54.15 रुपये या 5.83% की बढ़ोतरी के साथ 983.05 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)
Add comment