इंडियन ह्यूम पाइप (Indian Hume Pipe) को 257.26 करोड़ रुपये के तीन ठेके मिले हैं।
कंपनी को यह ठेके पुनर्जीवन और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन के तहत बेंगलुरु जल आपूर्ति और मल निकास बोर्ड से प्राप्त हुए हैं। इन कार्यों की प्राप्ति से कंपनी की आमदनी में इजाफा और नकदी प्रवाह बेहतर होगा।
उधर बीएसई में इंडियन ह्यूम पाइप का शेयर 442.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 460.25 रुपये पर खुला और 464.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयरों में 8.15 रुपये या 1.84% की तेजी के साथ 450.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)
Add comment