एस्ट्रॉन पेपर (Astron Paper) ने बीएसई (BSE) पर 128% प्रीमियम के साथ 114.00 रुपये के स्तर धमाकेदार शुरुआत की है।
वहीं एनएसई पर यह 141% की जोरदार बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। एस्ट्रॉन पेपर के आईपीओ को 243.20 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ इश्यू में 70 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी को 1,40,00,000 शेयर जारी करने थे, मगर इसे 3,40,48,47,040 शेयरों के लिए आवेदन मिले। एस्ट्रॉन पेपर के आईपीओ इश्यू में पैंटोमेथ कैपिटल बुक रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका में रही। करीब साढ़े 10 बजे यह बीएसई पर इश्यू भाव के मुकाबले 69.70 रुपये या 139.40% की उछाल के साथ 119.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2017)
Add comment