भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने रियालंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communication) के उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल नंबर किसी और नेटवर्क में पोर्ट करवाने के लिए एक महीने की और मोहलत दी है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस के उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर 2017 तक दूसरे नेटवर्क से जुड़ने का समय दिया गया था, जिसे अब 31 जनवरी 2018 तक बढ़ा दिया गया है। रिलायंस ने पिछले महीने ही 2जी इंटरनेट सेवा रोक दी हैं। इसकी जानकारी कंपनी को उन सभी उपभोक्ताओं को मैसेज के जरिये देनी होगी, जिन्होंने अभी तक न कंपनी की 4जी सेवा ली है और न ही किसी दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करवाया है। किसी भी उपभोक्ता द्वारा अन्य नेटवर्क में अपना नंबर हस्तांतरित करने के आवेदन पर एक यूनीक पोर्टिंड कोड जारी किया जाता है।
दूसरी तरफ बीएसई में रियालंस कम्युनिकेशंस का शेयर 32.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 31.65 रुपये के स्तर पर खुला और 32.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 1.85 रुपये या 5.72% की कमजोरी के साथ 30.50 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)
Add comment