साल दर साल आधार पर 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के मुनाफे में 3.14% की बढ़त हुई।
कंपनी का मुनाफा 115 करोड़ रुपये रहा, जो कि 2016 की समान तिमाही में 111.38 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बैंक की कुल आय 1,737.47 करोड़ रुपये के मुकाबले सपाट 1,735.77 करोड़ रुपये रही। वहीं सालाना आधार पर ही बैंक के प्रोविजन भी 25.3% की गिरावट के साथ 154.28 करोड़ रुपये बचे हैं।
दूसरी ओर बीएसई में साउथ इंडियन बैंक का शेयर 33.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33.50 रुपये पर खुला और 31.20 रुपये के निचले भाव तक गिरा। करीब सवा 12 बजे यह 0.75 रुपये या 2.26% की कमजोरी के साथ 32.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2018)
Add comment