गायत्री प्रोजेक्ट्स (Gayatri Projects) को 923 करोड़ रुपये के 2 ठेके हासिल हुए हैं।
कंपनी को यह ठेके भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से ओडिशा में सड़क परियोजना के लिए मिले हैं।
दूसरी ओर बीएसई में गायत्री प्रोजेक्ट्स का शेयर 212.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 207.60 रुपये पर खुला और 216.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयरों में 1.50 रुपये या 0.71% की कमजोरी के साथ 214.25 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2018)
Add comment