कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने सावधि जमा पर ब्याज दर में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।
बैंक ने 10 करोड़ रुपये तक की जमा पर एक साल से 449 दिन के अवधि में ब्याज दर 6.90% से बढ़ा कर 7.10% कर दी। इसी तरह 10 करोड़ रुपये तक की जमा पर 451 दिन से दो साल तक की अवधि में ब्याज दर भी 6.90% से बढ़ा कर 7.10% कर दी गयी। इसके अलावा 450 दिनों का एक नया स्लैब भी शुरू किया गया है। इसमें 10 करोड़ रुपये तक की जमा राशि के लिए ब्याज दर 7.25% होगी। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को 5 करोड़ रुपये तक की सावधि जमा पर सामान्य के मुकाबले 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।
दूसरी ओर इस खबर से बैंक का शेयर ऊपर चढ़ा है। बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर 133.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 132.10 रुपये पर खुला। लगातार ऊपर चढ़ते हुए 12.05 बजे के करीब यह 4.15 रुपये या 3.11% की तेजी के साथ 137.40 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)
Add comment