आज श्री सीमेंट (Shree Cement) का शेयर 4% से अधिक मजबूत हुआ है।
कंपनी ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक नयी सीमेंट पिसाई इकाई का शुभारंभ किया है, जिसकी वार्षिक क्षमता 36 लाख टन है। इसी खबर का सकारात्मक असर इसके शेयर पर दिख रहा है।
बीएसई में 16,834.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में श्री सीमेंट के शेयर ने आज हल्की बढ़त के साथ 16,850.00 रुपये पर शुरुआत की। इसके बाद सुबह से ही इसका रुख ऊपर की ओर रहा है। इस दौरान श्री सीमेंट 17,550.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 12.55 बजे यह 715.20 रुपये या 4.25% की बढ़ोतरी के साथ 17,550.00 रुपये के भाव पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)
Add comment