गीतांजली जेम्स (Gitanjali Gems) का शेयर 19.94% की भारी गिरावट के साथ निचले सर्किट पर पहुँच गया है।
दरअसल 11,400 करोड़ रुपये का पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद गीतांजली जेम्स भी कई जाँच एजेंसियों की निगाह में आ गयी है। कंपनी का शेयर आज लगातार तीसरे दिन गिर कर बीएसई तथा एनएसई पर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर है। ईडी (ED) ने कल पीएनबी घोटाला मामले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स की 17 संपत्तियों पर छापे मारे। गीतांजली जेम्स, गीतांजलि ग्रुप की कंपनी है, जिसके चेयरमैन मेहुल चौकसी हैं। चौकसी भी पीएनबी घोटाले में आरोपी हैं।
बीएसई में गीतांजली जेम्स का शेयर 46.90 रुपये पिछले बंद भाव के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 40.30 रुपये पर खुला और शुरुआती चंद मिनटों में ही 37.55 रुपये के निचले सर्किट पर पहुँच गया। करीब 11.50 बजे कंपनी का शेयर 9.35 रुपये या 19.94% की कमजोरी के साथ 37.55 रुपये के भाव पर ही है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2018)
Add comment