खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज, ऐक्सिस बैंक, आइडिया और भारती एय़रटेल शामिल हैं।
पंजाब नेशनल बैंक - बैंक ने 3,000 रुपये की नकद निकासी सीमा की खबरों को गलत करार दिया।
एचडीएफसी बैंक - सेबी ने डेटा लीक होने से बचने के लिए बैंक को अपनी प्रक्रिया मजबूत करने का निर्देश दिया।
डॉ रेड्डीज - एफडीए ने श्रीकाकुलम संयंत्र के लिए ओएआई स्टेटस बरकरार रखा।
ऐक्सिस बैंक - सीआईओ से इस्तीफे की माँग पर कहा कि कुछ मामलों पर आंतरिक जाँच जारी है।
ए2जेड इन्फ्रा - स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को करेगी शेयर आवंटित।
फोर्टिस हेल्थकेयर - दो सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी बिकवाली के संबंध में करार हुआ।
एटलस साइकिल - पिछले कारोबारी वर्ष की तीसरी तिमाही में घाटे के मुकाबले कंपनी को इस बार 24 लाख रुपये का लाभ हुआ।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैक - इंडीआरए ने बैंक की रेटिंग एए-/स्थिर से बढ़ा कर ए+/सकारात्मक कर दी।
आइडिया - क्यूआईपी के माध्यम से कंपनी ने 3,500 करोड़ रुपये जुटाये।
देना बैंक - बैंक सरकार को 16.89 रुपये प्रति के भाव पर शेयर जारी करेगा।
भारती एयरटेल - एय़रटेल ने 3,999 रुपये में स्मार्टफोन बेचने के लिए मोटोरोला के साथ हाथ मिलाया।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज - कंपनी को एनएचएआई से ठेका मिला।
सद्भाव इन्फ्रा - सहायक कंपनी ने ऋण पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी की। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2018)
Add comment