भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) बीना रिफाइनरी (Bina Refinery) में 24% हिस्सेदारी बेच सकती है।
बीना रिफाइनरी का संचालन भारत ओमान रिफाइनरीज करती है, जो कि भारत पेट्रोलियम और ओमान ऑयल की साझा उद्यम कंपनी है। खबर है कि ओमान, कुवैत और अबू धाबी की राष्ट्रीय तेल कंपनियाँ बीना रिफाइनरी में हिस्सा खरीदने के लिए वार्ता कर रही हैं।
बीएसई में भारत पेट्रोलियम का शेयर 426.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 426.00 रुपये पर खुला। आज यह 424.60-430.65 रुपये के दायरे में कोराबार करता रहा और अंत में 2.00 रुपये या 0.47% की बढ़त के साथ 428.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2018)
Add comment