खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सन फार्मा, देना बैंक, अरविंद, ऐक्सिस बैंक औऱ आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
महिंद्रा हॉलिडेज - कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले 1.15 लाख शेयर आवंटित किये।
सन फार्मा - कंपनी को सोरायसिस दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
देना बैंक - बैंक ने बॉन्डों पर 40 करोड़ रुपये की वार्षिक ब्याज की किस्त का भुगतान किया।
पीसी ज्वेलर - पीसी ज्वेलर 25 मार्च को दो नये शोरूमों का शुभारंभ करने जा रही है।
जयप्रकाश एसोसिएट्स - शीर्ष अदालत ने कंपनी को 200 करोड़ रुपये जमा करवाने का निर्देश दिया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - कंपनी को संपत्ति बिक्री के लिए बॉन्डधारकों की मंजूरी मिली।
अरविंद - अरविंद ने एडिएंट के साथ मिल कर संयुक्त उद्यम बनाया।
गोदरेज एयरोस्पेस - रोल्स रोयस ने गोदरेज एयरोस्पेस के साथ साझेदारी का विस्तार किया।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी को एनएचएआई से 677.07 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
आईसीआईसीआई बैंक - आज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का आईपीओ खुल रहा है।
भारत पेट्रोलियम - कंपनी ऋण के पुनर्गठन के लिए 60 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रही है।
ऐक्सिस बैंक - बैंक 26 अप्रैल को तिमाही और वार्षिक नतीजों पर विचार करेगा। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2018)
Add comment