ऑयल इंडिया (Oil India) ने असम सरकार और असम पेट्रो-केमिकल्स के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह करार मेथनॉल और फार्मलाडिहाइड परियोजना के लिए किया है। 1,337 करोड़ रुपये की इस परियोजना में 242 करोड़ रुपये ऑयल इंडिया लगायेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में ऑयल इंडिया का शेयर 330.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 328.10 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी भाव 388.85 रुपये और निचला स्तर 258.00 रुपये रहा। अंत में कंपनी का शेयर 10.70 रुपये या 3.24% की बढ़त के साथ 341.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2018)
Add comment