
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायस इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स रियल, भारत फाइनेंशियल, टाटा पावर और एनटीपीसी शामिल हैं।
रिलायस इंडस्ट्रीज - कंपनी ने अपनी डिजिटल म्युजिक सेवा जियोम्युजिक और म्युजिक ऐप्प सावन के एकीकृण के लिए समझौता किया है।
इंडियाबुल्स रियल - इंडियाबुल्स रियल ने 2 सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी बेची।
फोर्टिस हेल्थकेयर - ब्लैकरॉक की फोर्टिस हेल्थकेयर में हिस्सेदारी बढ़ कर 5% से अधिक हो गयी है।
एसआरएफ - डीएसपी ब्लैकरॉक एमएफ की हिस्सेदारी कंपनी में 5.14% हो गयी है।
वीए टेक - कंपनी ने वीए टेक ब्राजील (VA Tech Brazil) नाम से एक नयी सहायक कंपनी शुरू की है।
हुहतमाकी पीपीएल - अजंता पैकेजिंग के कारोबार का अधिग्रहण के लिए करार किया।
भारत फाइनेंशियल - दो बैंकों को 1,391 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष कार्य पूरा किया।
बीएचईएल - कंपनी ने इसरो के साथ बिजली आपूर्ति करार किया।
एनटीपीसी - एनटीपीसी ने 800 मेगावाट की लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट को चालू कर दिया।
टाटा पावर - टाटा पावर ने टाटा संस के साथ पैनेटन में 59 करोड़ शेयर बेचने के लिए करार किया।
एचसीएल टेक - कंपनी ने अपनी इकाई एचसीएल ट्रेनिंग की पूरी हिस्सेदारी एक अन्य इकाई एचसीएल कॉमनेट में हस्तांतरित की।
एनएचपीसी - कंपनी ने तमिलनाडु में 50 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू कर दी है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2018)
Add comment