
दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) से 1,004 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को मिले कार्य के तहत 48 महीनों के भीतर मध्य प्रदेश में 15.35 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है।
दूसरी तरफ बुधवार को बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 4.50 रुपये या 0.45% की बढ़त के साथ 1,001.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 1,059.00 रुपये और न्यूनतम भाव 337.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2018)
Add comment