![](/plugins/content/valaddthis/valaddthis/images/addthis-long.gif)
एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) की मार्च बिक्री में वर्ष दर वर्ष आधार पर मामूली गिरावट आयी है।
मार्च 2017 में 1,819 इकाइयों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी ने 2.7% कम 1,770 वाहन बेचे। कंपनी की मासिक बिक्री में लगातार चौथे महीने गिरावट आयी है। पूरे कारोबारी साल के आँकड़ों पर गौर करें तो 2016-17 में 14,909 इकाइयों के मुकाबले 2017-18 में एसएमएल इसुजु की बिक्री 23.7% घट कर 11,369 इकाई रह गयी।
उधर बीएसई में एसएमएल इसुजु का शेयर आज शुरू से ही हरे निशान में रहा है। 766.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 773.80 रुपये पर खुलने के बाद यह सत्र के मध्य में 790.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 9.35 रुपये या 1.22% की बढ़त के साथ 776.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)
Add comment