इमामी इन्फ्रास्ट्रक्चर (Emami Infrastructure) की एक विलय योजना को एनसीएलटी (NCLT) या राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की कोलकाता बेंच ने हरी झंडी दिखा दी है।
योजना के तहत एक अन्य सूचीबद्ध दवा कंपनी जंडू रियल्टी (Zandu Realty) का इमामी इन्फ्रास्ट्रक्चर में विलय हो जायेगा। गौरतलब है कि वर्तमान में इमामी इन्फ्रास्ट्रक्चर की बाजार पूँजी 683.27 करोड़ रुपये और जंडू रियल्टी की बाजार पूँजी 157.78 करोड़ रुपये है।
बीएसई में इमामी इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर शुक्रवार को 3.95 रुपये या 1.39% की कमजोरी के साथ 281.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं कंपनी का पिछले 52 हफ्तों में 406.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 84.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। वहीं जंडू रियल्टी का शेयर 42.05 रुपये या 2.10% गिर कर 1,956.60 रुपये पर रहा। जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 2,699.00 रुपये और निचला स्तर 1,150.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 मई 2018)
Add comment