
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर 30 लाख रुपये या इससे अधिक का गृह ऋण देगा।
सरकारी बैंक से 760 या इससे अधिक सीआईबीआईएल (CIBIL) वाले उपभोक्ता न्यूनतम गृह ऋण ब्याज दर या एक साल के लिए एमसीएलआर पर य़ह ऋण प्राप्त कर सकेंगे। वहीं 759 या इससे कम सीआईबीआईएल वालों को एमसीएलआर और 0.10 आधार अंकों के साथ एक साल के लिए कर्ज मिलेगा। बैंक का कहना है कि इस पहल से 30 लाख रुपये तक का कर्ज लेने वालों को फायदा होगा।
बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 102.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 103.00 रुपये पर खुला और 12 बजे के करीब एक तीखी उछाल के साथ 107.35 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में बैंक का शेयर 2.35 रुपये या 2.29% की बढ़त के साथ 104.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 मई 2018)
Add comment