खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जेट एयरवेज, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बीएसई और आयशर मोटर्स शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - टाइटन, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ट्रांसमिशन, अपोलो टायर्स, चंबल फर्टिलाइजर्स, जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, टाटा कम्युनिकेशंस, एम्फैसिस और क्विक हील
जेट एयरवेज - सरकार ने जेट एयरवेज - जेट लाइट के विलय को नहीं दी मंजूरी।
आईसीआईसीआई बैंक - आरबीआई की ओर से वीडियोकॉन मामले में कोई पूछताछ नहीं।
जेपी इन्फ्राटेक - लक्ष्यदीप की कंपनी के लिए 7,350 करोड़ रुपये की बोली हुई नामंजूर।
भारती एयरटेल - 460 करोड़ डॉलर का ऋण घटाने में अफ्रीकी इकाई के आईपीओ की योजना।
फेडरल बैंक - उच्च प्रोविजन और बेड लोन के कारण बैंक का जनवरी-मार्च चौथी तिमाही लाभ 43% घट कर 145 करोड़ रुपये रह गया।
जिंदल स्टील - जिंदल स्टील का घाटा बढ़ कर 424 करोड़ रुपये हो गया।
अरविंद - कंपनी का चौथी तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 18.17% बढ़ कर 115.47 करोड़ रुपये हो गया।
बीएसई - बीएसई 11 मई से 200 कंपनियों की सूचीबद्धता समाप्त करने जा रहा है।
सिप्ला - सिप्ला ने ऐफ्रेज्जा के वितरण और विपणन के लिए मैनकाइंड के साथ समझौता किया।
वीए टेक - कंपनी को दिल्ली जल बोर्ड से 296 करोड़ रुपये का दोबारा ठेका मिला है।
आयशर मोटर्स - कंपनी ने 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में सपाट 461.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
नेस्ले इंडिया - कंपनी भारत में ब्रेक्फास्ट केरियल्स पेश करेगी।
रिलायंस इन्फ्रा - कंपनी अगले हफ्ते पूँजी जुटाने पर विचार करेगी। (शेयर मंथन, 10 मई 2018)
Add comment