खबरों के अनुसार लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) अपनी 26% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है।
विस्तार के मद्देनजर लक्ष्मी विलास बैंक ने अन्य बैंकों और पीई फंड के साथ बातचीत भी शुरू की है। खबर है कि 92 वर्ष पुराने बैंक ने विभिन्न रणनीतिक विकल्पों पर नजर रखने के लिए जेपी मॉर्गन ऐंड चेज (JP Morgan & Chase) को नियुक्त किया है। हालाँकि इस खबर की पुष्टि के लिए बीएसई (BSE) ने बैंक से जवाब माँगा है। मगर बैंक के जवाब से पहले ही इसके शेयर में जोरदार तेजी आयी है।
बीएसई में लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर 95.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 91.00 रुपये पर खुला। सत्र के बीच में थोड़े उतार-चढ़ाव के बीच 12.40 बजे के करीब यह 105.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब सवा 1 बजे बैंक का शेयर 5.40 रुपये या 5.64% की तेजी के साथ 101.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 मई 2018)
Add comment