
निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से 1,313.90 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को भारतमाला परियोजना के अंतर्गत मिले कार्य के तहत 24 महीनों के भीतर कर्नाटक में एनएच-150ए पर 54.95 किमी लंबी सड़क की 4-लेनिंग करनी है। इस खबर का सोमवार को दिलीप बिल्डकॉन के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 19.50 रुपये या 2.34% मजबूत होकर 853.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,248.35 रुपये और निचला स्तर 405.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)
Add comment