खबरों के अनुसार रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) मार्च 2019 तक पाँच आवासीय परियोजनाएँ शुरू करेगी।
दरअसल कंपनी ने संयुक्त उद्यमों और साझेदारियों के जरिये अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बनायी है। महिंद्रा लाइफस्पेस की नयी परियोजनाएँ मुम्बई, पुणे और चेन्नई में 20 लाख वर्ग फीट में फैली होंगी।
दूसरी तरफ महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर बीएसई में शुक्रवार को 538.85 रुपये पर बंद होकर आज 533.65 रुपये खुला। कमजोर शुरुआत के बाद इसने थोड़ी बढ़त हासिल की और पौने 11 बजे के करीब यह हरे निशान में पहुँचा। मगर यह वहाँ ज्यादा देर नहीं टिक पाया और वापस लाल निशान में फिसल गया। 12.05 बजे के करीब कंपनी का शेयर 0.30 रुपये या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 538.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2018)
Add comment