ओमैक्स ऑटोज (Omax Autos) ने अपनी मौजूदा क्षमता का विस्तार करने की योजना बनायी है।
कंपनी 100-120 करोड़ रुपये की लागत से अपनी क्षमता दोगुनी करेगी। इससे 2-3 सालों में इसकी वार्षिक 4,800 टन स्टील उत्पादन को कई चरणों में दोगुना किया जायेगा। इस समय कंपनी की मौजूदा उपयोग क्षमता 90-100% है। इस खबर से आज कंपनी का शेयर ऊपरी सर्किट में बंद हुआ।
बीएसई में ओमैक्स ऑटोज का शेयर 146.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 153.90 रुपये पर खुला, जो कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रहा। अंत मे कंपनी का शेयर 7.30 रुपये या 4.98% की तेजी के साथ 153.90 रुपये के भाव पर ही बंद हुआ है। (शेयर मंथन, 08 जून 2018)
Add comment