एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) को एक नयी दवा के लिए अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
इस खबर से कंपनी का शेयर 20% की उछाल के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है। कंपनी को बूप्रोपियोन हाइड्रोक्लोराइड (Bupropion Hydrochloride) के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी है, जो कि ग्लैक्सोस्मिथक्लिन की वेलबुट्रिन के चिकित्सकीय समतुल्य है। इस दवा का इलाज अवसाद के इलाज में किया जाता है।
उधर बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर 434.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 440.00 रुपये पर खुला। 12 बजे तक एक सीमित मगर मजबूत दायरे में कारोबार करने के बाद कंपनी का शेयर एक उछाल के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया। पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 86.95 रुपये या 20% की बढ़ोतरी के साथ 521.80 रुपये के ऊपरी सर्किट पर ही लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 11 जून 2018)
Add comment