गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत ऑप्शनों का इस्तेमाल करने वाले कर्मियों को 10 रुपये प्रति वाले 15,509 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं। भारत फाइनेंशियल द्वारा आज आवंटित किये गये शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे। इससे पहले 04 जून को कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले ही 16,363 इक्विटी शेयर आवंटित किये थे।
उधर बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 1,192.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,194.90 रुपये खुला। कारोबार के दौरान यह 1,195.80 रुपये के चढ़ा, जबकि 1,182.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 7.80 रुपये या 0.65% की कमजोरी के साथ 1,184.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,197.80 रुपये और निचला स्तर 694.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जून 2018)
Add comment