
श्री सीमेंट (Shree Cement) ने नयी सीमेंट मिल का शुभारंभ किया है।
कंपनी ने कोडला (कर्नाटक) में स्थित वार्षिक 30 लाख टन क्षमता वाली मिल का संचालन गुरुवार 28 जून से शुरू किया है। मगर इस सकारात्मक खबर के बावजूद श्री सीमेंट के शेयर में कमजोरी दर्ज की गयी है।
बीएसई में श्री सीमेंट का शेयर 15,725.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 15,848.95 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 16,000.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 15,439.20 रुपये का निचला स्तर छू कर सत्र के अंत में श्री सीमेंट 275.50 रुपये या 1.75% की कमजोरी के साथ 15,450.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 जून 2018)
Add comment