
सीबीआई (CBI) ने बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के दो पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीबीआई ने बैंक के एक सेवानिवृत्त महाप्रबंधक (वीवी अग्निहोत्री) और एक डिप्टी महाप्रबंधक (पीके श्रीवास्तव) को गुजरात में स्थित डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर (Diamond Power Infrastructure) द्वारा किये गये 2,654 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के संबंध में गिरफ्तार किया है। खबर है कि सीबीआई ने इन दोनों को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया और गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि डायमंड पावर के प्रमोटर सुरेश भटनागर और उनके बेटों सुमित तथा अमित भटनागर द्वारा 11 बैंकों के समूह के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद अप्रैल में सीबीआई ने एफआईआर (FIR) दर्ज की थी। दरअसल आरबीआई (RBI) की दिवालिया सूची और निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम (ईसीजीसी) की सावधान सूची में होने के बावजूद डायमंड पावर ऋण लेने में कामयाब रही, जिसके संबंध में जाँचकर्ताओं का कहना है कि यह बैंक अधिकारियों की मिलीभगत के बिना मुमकिन नहीं है।
बीएसई में शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 1.10 रुपये या 1.29% की वृद्धि के साथ 86.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 216.70 रुपये और तलहटी 86.60 रुपये पर रही है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2018)
Comments