श्री सीमेंट (Shree Cement) ने यूएई में स्थित यूनियन सीमेंट (Union Cement) की 97.61% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
कंपनी ने यूनियन सीमेंट में हिस्सेदारी खरीदने के लिये जनवरी में करार किया था। बता दें कि श्री सीमेंट ने यह अधिग्रहण यूएई में स्थित अपनी सहायक कंपनी श्री इंटरनेशनल होल्डिंग (Shree International Holding) के जरिये किया है।
इस खबर से श्री सीमेंट के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में सीमेंट कंपनी का शेयर 16,920.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 16,935.35 रुपये पर खुला। पौने 10 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 75.15 रुपये या 0.44% की बढ़ोतरी के साथ 16,995.95 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)
Add comment