शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) की इकाई जारी करेगी 2,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर

इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) की एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) इकाई ईसीएल फाइनेंस (ECL Finance) ने 2,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का ऐलान किया है।

कंपनी 1,500 करोड़ रुपये के ओवर-सब्सक्रिप्शन बनाये रखने के विकल्प के साथ 1,000 रुपये प्रति वाले 5,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करेगी। ईसीएल का यह सार्वजनिक इश्यू 24 जुलाई को खुल कर 16 अगस्त को बंद होगा, जिसका प्रबंधन इडेलवाइज फाइनेंशियल और ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) संभालेंगे।
इन डिबेंचरों पर 36 महीनों के लिए 9.45%, 60 महीनों के लिए 9.65% और 10 सालों की अवधि के लिए 9.85% की ब्याज दर है। साथ ही एक अस्थाई दर का विकल्प भी मौजूद है, जो कि ओवरनाइट मुंबई अंतर बैंक प्रस्ताव दर (एमआईबीओआर) से जुड़ी हुई है। इस विकल्प के तहत निवेशक तीन साल की अवधि में औसत वार्षिक ओवरनाइट एमआईबीओआर + 2.5% प्रति वर्ष कमा सकते हैं।
उधर आज पूरे सत्र में इडेलवाइड का शेयर दबाव में रहा। बीएसई में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर 285.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 287.35 रुपये पर खुला और पौने 10 बजे के करीब 276.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 7.55 रुपये या 2.64% की कमजोरी के साथ 278.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"