
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, डॉ रेड्डीज लैब, एचडीएफसी बैंक और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, यूपीएल, वेदांत, डाबर, जागरण प्रकाशन, अजंता फार्मा, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ इंडिया, कैस्ट्रॉल, जीएसएफसी, आईआईएफएल होल्डिंग, महानगर गैस, रेमंड, डीसीएम श्रीराम, आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग, बीएएसएफ इंडिया, एजीसी नेटवर्क, एशियन होटल (उत्तर), एस्ट्रल पॉली टेक्निक, ब्लू डार्ट, ईआईएच, फोर्टिस मलार, हुहतमाकी पीपीएल, जेपी इन्फ्राटेक और जेके पेपर
डॉ रेड्डीज - कंपनी ने स्पष्ट किया कि एस्ट्राजेनेका ने दिल्ली उच्च न्यायालय में मुकदमा किया है।
एचडीएफसी बैंक - बैंक ने क्यूआईपी के लिए 2,179.13 रुपये का दाम तय किया।
ऐक्सिस बैंक - बैंक का मुनाफा 46.3% घट कर 701 करोड़ रुपये रह गया।
टेक महिंद्रा - टेक महिंद्रा का मुनाफा 26.5% घट कर 897.9 करोड़ रुपये रह गया।
इंडियन ओवरसीज बैंक - बैंक को 2,157 करोड़ रुपये के सरकारी निवेश के लिए आरबीआई ने झंडी दिखायी।
आइडिया सेल्युलर - कंपनी को 437.6 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले इस बार अप्रैल-जून में 256.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इंटरग्लोब एविएशन - कंपनी का मुनाफा 96.6% घट कर 278 करोड़ रुपये रह गया।
गुजराज स्टेट पेट्रोनेट - कंपनी ने 5.3% की गिरावट के साथ 144.4 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया।
श्री सीमेंट - कंपनी ने प्रकाश नारायण को पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया।
एनएचपीसी - कंपनी को बोर्ड ने ऋण प्रतिभूतियों से 3,300 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2018)
Add comment