
करीब पौने 2 बजे सेंसेक्स में 248 अंकों की गिरावट के बावजूद दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के शेयर में 7% से अधिक की बढ़त है।
दिलीप बिल्डकॉन के शेयर में तेजी इसे 717.45 करोड़ रुपये का ठेका मिलने के कारण आयी है। कंपनी को यह ठेका कोल इंडिया की सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड से मध्य प्रदेश में अधिभार हटाने के लिए मिला है। कार्य की अवधि 36 महीने है।
बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 793.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 843.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 869.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 56.95 रुपये या 7.18% की तेजी के साथ 850.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
Add comment