गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने आज 52 हफ्तों का शिखर छू लिया।
हालाँकि इसके बाद शेयर में बिकवाली देखी गयी। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 539.01 करोड़ रुपये की तीसरी प्रतिभूतिकरण लेन-देन पूरी कर ली है। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी द्वारा की गयी तीन प्रतिभूतिकरण लेन-देनों का मूल्य 1,904.83 करोड़ रुपये है।
उधर बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 1,224.35 रुपये के मुकाबले सीधे 52 हफ्तों के शिखर (1,248.65 रुपये) पर खुला। शुरू में थोड़ी गिरावट के बाद इसमें दोबारा बढ़त आनी शुरू हुई, मगर यह ऊपरी स्तर तक नहीं पहुँच सका है। करीब 11.35 बजे यह 0.60 रुपये या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 1,224.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2018)
Add comment