
दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को 32,156.04 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
कंपनी को यह ठेका पंजाब विद्युत निगम से पछवाड़ा केंद्रीय कोयला खदान के विकास और संचालन के लिए खदान डेवलपर सह ऑपरेटर के चयन के संबंध में मिला है। इस कार्य की अवधि 55 साल या खदान के बाकी रहने तक है।
उधर सकारात्मक खबर के बावजूद दिलीप बिल्डकॉन के शेयर में कमजोरी आयी है। बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 867.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 867.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 827.90 रुपये के निचले भाव तक गिरा। अंत में यह 30.15 रुपये या 3.48% की गिरावट के साथ 837.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)
Add comment