मोनेट इस्पात (Monnet Ispat) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 389.74 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 400.06 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 347 करोड़ रुपये से 24.8% की बढ़ोतरी के साथ 433 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी के कुल व्यय 701.88 करोड़ रुपये से बढ़ कर 833.72 करोड़ रुपये को हो गये।
मोनेट इस्पात की विद्युत आमदनी 42.97 करोड़ रुपये से घट कर 37.75 करोड़ रुपये और स्टील आमदनी 347.00 करोड़ रुपये के मुकाबले 447.13 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में मोनेट इस्पात का शेयर 14.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 14.15 रुपये पर खुल कर 14.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सवा 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 0.15 रुपये या 1.03% की गिरावट के साथ 14.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2018)
Add comment