खबरों के अनुसार फार्मा कंपनी जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) ने चालू वित्त वर्ष के लिए 550 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय की योजना बनायी है।
कंपनी चालू वित्त वर्ष में 300 करोड़ रुपये अनुसंधान और विकास (आरऐंडडी) में भी निवेश करने पर विचार कर रही है। जुबिलेंट लाइफ साइंसेज ने बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए इस ओर ध्यान दिया है। खबर है कि कंपनी ऋण घटा कर और वित्तीय अनुपात में सुधार कर अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करने के लिए प्रयास जारी रखेगी।
बीएसई में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का शेयर 737.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 742.00 रुपये पर शुरुआत के बाद करीब साढ़े 10 बजे 10.90 रुपये या 1.48% की मजबूती के साथ 747.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2018)
Add comment