रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) को 3,000 करोड़ रुपये की फाइबर संपत्तियों और संबंधित इन्फ्रा की बिक्री पूरी कर ली है।
इन संपत्तियों में 1.78 लाख किमी लंबी फाइबर संपत्तियाँ शामिल हैं। यह बिकवाली रिलायंस कम्युनिकेशंस की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत यह टावर, स्पेक्ट्रम और रियल एस्टेट संपत्तियाँ बेच कर ऋणदाताओं का 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकायेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 19.09 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 19.48 रुपये पर खुला। अभी तक रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर ने एक दायरे में ही कारोबार किया है। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.05 रुपये या 0.26% की मामूली गिरावट के साथ 19.04 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2018)
Add comment