स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State bank of India) प्रमुख बाजार सूचकांक एनएसई (NSE) में 3.89% हिस्सेदारी बेचेगा।
इस मामले में बैंक को उपयुक्त प्राधिकरण की मंजूरी मिल गयी है। बता दें कि जून समाप्ति पर बैंक की एनएसई में कुल 5.19% शेयरधारिता थी।
खबरों के अनुसार इस समय एनएसई की इक्विटी की बाजार पूँजी करीब 45,000 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एनएसई में 3.89% हिस्सेदारी बेच कर 1,700 करोड़ रुपये प्राप्त कर सकता है।
इस खबर का बैंक के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। 304.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 306.90 रुपये पर शुरुआत के बाद करीब 10.50 बजे यह 5.75 रुपये या 1.89% की मजबूती के साथ 310.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2018)
Add comment