विद्युत उपकरण निर्माता कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) ने 1.75 लाख से अधिक इकिवटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने 2 रुपये प्रति वाले 1,75,270 इक्विटी शेयर आवंटित किये, जिससे इसकी चुकता पूँजी 20,46,33,852 रुपये की हो गयी है।
दूसरी ओर आज बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई में कंपनी का शेयर 544.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 543.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 549.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 542.25 रुपये के निचले भाव तक गिरा। अंत में यह 1.10 रुपये या 0.20% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 545.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)
Add comment